छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने युवती को पीटा

छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने युवती को पीटा मखदुमपुर स्थित जीविका कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत है पीडि़त लड़कीशहर के राजाबाजार में घर जाने के दौरान हुई घटनासदर अस्पताल में हुआ इलाज, थाने में दर्ज कराया गया मामला जहानाबाद .शहर के राजाबाजार में गुरुवार की शाम करीब सात बजे छेड़खानी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 9:20 PM

छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने युवती को पीटा मखदुमपुर स्थित जीविका कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत है पीडि़त लड़कीशहर के राजाबाजार में घर जाने के दौरान हुई घटनासदर अस्पताल में हुआ इलाज, थाने में दर्ज कराया गया मामला जहानाबाद .शहर के राजाबाजार में गुरुवार की शाम करीब सात बजे छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ मनचले युवकों ने सोनी कुमारी नामक एक युवती को पीटकर घायल कर दिया. बदमाशों की पिटायी से आहत युवती का यहां सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. इस घटना की सूचना नगर थाने में दी गयी है. बताया गया है कि शकुराबाद थाना क्षेत्र के रतनी गांव की निवासी सोनी कुमारी फिलहाल मखदुमपुर स्थित जीविका कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत है.राजाबाजार मोहल्ले में वह अपने चाचा के घर में रहती हैं और प्रतिदिन ड्यिुटी करने मखदुमपुर जाती हैं. शाम सात बजे वह अरवल मोड़ पर टेंपो से उतरीं और पैदल घर जा रही थीं. राजाबाजार रेलवे अंडरपास और मुरलीधर इंटर स्कूल के बीच से जब वह गुजर रही थी इसी दौरान कुछ मनचलों ने उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. उस पर फब्तियां कसी जिसका युवती ने विरोध किया. विरोध जताने पर शरारती तत्वों ने धक्का देकर युवती को जमीन पर गिरा दिया और पिटाई कर भाग निकले. कुछ लोगों के सहयोग से घायल लड़की को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया और इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी. पुलिस मनचलों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version