दीप यज्ञ के साथ मना वद्यिालय का स्थापना दिवस

दीप यज्ञ के साथ मना विद्यालय का स्थापना दिवस जहानाबाद(नगर). स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का 31 वां स्थापना दिवस दीप यज्ञ के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने कहा कि आज ही के दिन एक जनवरी 1979 को मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्कालिन वरिष्ठ कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:22 PM

दीप यज्ञ के साथ मना विद्यालय का स्थापना दिवस जहानाबाद(नगर). स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का 31 वां स्थापना दिवस दीप यज्ञ के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने कहा कि आज ही के दिन एक जनवरी 1979 को मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्कालिन वरिष्ठ कार्यकर्ता , स्वयंसेवक व जिले के सभ्रांत जनता के सहयोग से विद्यालय का शुभारंभ किया गया था . आज भी अपने लक्ष्य के प्रति सजग रह कर यह विद्यालय अपने उतरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर है . विद्यालय महापुरुषों के योगदान को स्मरण करते हुए लक्ष्य के अनुरूप आगे प्रगति करता रहे इसके लिए यह आवश्यक है कि हम सभी आचार्यगण प्रगति में सहायक हों . इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य लालजी प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये . दीप यज्ञ में विद्यालय की आचार्या रेखा मिश्रा , प्रिति कुमारी , राजाबाजार के प्रधानाचार्य गणपति मिश्र के अलावा सभी आचार्य एवं भैया-बहनों ने भाग लिया .

Next Article

Exit mobile version