20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामा की जहर देकर हत्या!

मखदुमपुर : संपत्ति विवाद में भांजे द्वारा अपने मामा की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मिल्की मटौर गांव की है. इस घटना के संबंध में नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र स्थित हथियावा निवासी कमला शर्मा ने मखदुमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा मिल्की मटौर निवासी […]

मखदुमपुर : संपत्ति विवाद में भांजे द्वारा अपने मामा की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मिल्की मटौर गांव की है.

इस घटना के संबंध में नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र स्थित हथियावा निवासी कमला शर्मा ने मखदुमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा मिल्की मटौर निवासी रामाश्रय शर्मा, रामानुज शर्मा समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए अपने चचेरे भाई 80 वर्षीय राम सिंह की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि उसके चचेरे भाई रामसिंह पिछले 10 वर्षो से मिल्की मटौर में अपनी बहन के घर रह रहे थे. रामसिंह नि:संतान थे. उन्होंने अपनी भांजी से ज्यादा संपत्ति अपने भांजे रामाश्रय शर्मा को लिख दी थी. लेकिन बची हुई संपत्ति को भी लिखवाने का दबाव भांजे द्वारा बनाया जा रहा था.

इससे इनकार करने पर रामाश्रय शर्मा ने राम सिंह की हत्या जहर देकर कर दी. इधर, पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए गया स्थित श्मशान घाट से जलती चिता से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें