पिकनिक स्पाटों पर लगी रही भीड़
पिकनिक स्पाटों पर लगी रही भीड़कुर्था . नये साल के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. लोग मध्य रात्रि से ही जमकर आतिशबाजी करते दिखे वहीं सुबह होते ही शुरू हो गया बधाइयों का दौर. लोग सुबह होते ही मोबाइल से लेकर एक दूसरे से हाथ मिला नये साल की बधाई देते […]
पिकनिक स्पाटों पर लगी रही भीड़कुर्था . नये साल के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. लोग मध्य रात्रि से ही जमकर आतिशबाजी करते दिखे वहीं सुबह होते ही शुरू हो गया बधाइयों का दौर. लोग सुबह होते ही मोबाइल से लेकर एक दूसरे से हाथ मिला नये साल की बधाई देते दिखे . वहीं युवाओं की टोली पिकनिक के लिए रवाना हो गयाी. प्रखंड के पंचतीर्थ धाम के पुनपुन नदी के तट पर पहुंच नये साल का आनंद उठाया. वहीं महिलाएं नये साल के मौके पर घर में लजीज व्यंजन बना अपने परिवार के साथ नव वर्ष मनाया .