अंधेरे मेे रहने को मजबूर हैं कृपा बिगहा के लोग
अंधेरे मेे रहने को मजबूर हैं कृपा बिगहा के लोग वंशी . एक ओर सरकार द्वारा सभी गांवों में रोशनी पहुंचाने की बात की जा रही है, वही कृपा बिगहा गांव के ग्रामीणों को अपने गांव से नजदीक पावर सब स्टेशन होने के बावजूद अभी भी अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. […]
अंधेरे मेे रहने को मजबूर हैं कृपा बिगहा के लोग वंशी . एक ओर सरकार द्वारा सभी गांवों में रोशनी पहुंचाने की बात की जा रही है, वही कृपा बिगहा गांव के ग्रामीणों को अपने गांव से नजदीक पावर सब स्टेशन होने के बावजूद अभी भी अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों भी जाकर कई बार टांसफाॅर्मर लगाने के लिए की गुहार लगाई बावजूद इसके गांव में बिजली नहीं जली. गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर खजुरी पावर सब स्टेशन है जहां से करपी एवं वंशी प्रखंड के दर्जनों गांवो को रोशनी दे रही है. लेकिन आज भी विभागीय उदासीनता के कारण कृपा बिगहा गांव अंधेरे में डूबा है. शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में दुबक जाते हैं. बिजली नहीं होने से स्कूली बच्चों की पढायी भी बाधित हो रही है. ग्रामीण जिलाधिकारी से अविलंब बिजली आपूर्ति शुरू करवाने की मांग की है.