विधि-व्यवस्था को लेकर फिर शुरू हुआ एस ड्राइव
जहानाबाद : जिले की विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने, अपराधियों और फरार आरोपितों व वारंटियों को पकड़ने के लिए एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर एक बार फिर स्पेशल ड्राइव चलाया गया. रविवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में की गयी छापेमारी में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक हत्या के मामले […]
जहानाबाद : जिले की विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने, अपराधियों और फरार आरोपितों व वारंटियों को पकड़ने के लिए एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर एक बार फिर स्पेशल ड्राइव चलाया गया. रविवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में की गयी छापेमारी में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक हत्या के मामले का आरोपित है. हत्यारोपित की गिरफ्तारी मखदुमपुर बाजार क्षेत्र से हुई. दुल्हिनबाजार पटना थाना क्षेत्र एनका गांव के निवासी जीतु मांझी को मखदुमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया.
दुल्हिन बाजार थाने में हत्या का मामला दर्ज होने के बाद वह गिरफ्तारी के भय से मखदुमपुर बाजार स्थित एक मकान में छिपकर रह रहा था. गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने उसे धर दबोचा. इसके अलावा मखदुमपुर थाना क्षेत्र से और छह वारंटियों को पकड़ा गया है. एस ड्राइव में नगर थाना क्षेत्र से एक, घोसी से तीन, शकुराबाद से पांच, काको से तीन, परसबिगहा थाना क्षेत्र से तीन, हुलासगंज से चार, एससी एसटी थाना क्षेत्र से एक, टेहटा से तीन और ओकरी ओपी की पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया. विशेष छापेमारी अभियान आगे भी चलता रहेगा.