42 साल 15 जनवरी को पड़ेगी संक्रांति
2014 में दो आषाढ़ होने के कारण तिथि बदली जहानाबाद : इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को रात 1.26 बजे सूर्य धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेगी. ऐसे में मकर संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी शुक्रवार को होगा. इस बार संक्रांति का वाहन सिंह हैं. यह पश्चिम से पूर्व की […]
2014 में दो आषाढ़ होने के कारण तिथि बदली
जहानाबाद : इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को रात 1.26 बजे सूर्य धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेगी. ऐसे में मकर संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी शुक्रवार को होगा. इस बार संक्रांति का वाहन सिंह हैं.
यह पश्चिम से पूर्व की ओर जा रहा है. इस बार यह सरकारी नौकरी और बुद्धिजीवी वर्ग के लिए विशेष शुभकारी है. वर्ष 2014 हिंदी महीनों के अनुसार 13 महीनों का रहा है. दो आषाढ़ होने से संक्रांति 15 जनवरी को मनायी जायेगी. इससे पहले 2015 में संक्रांति 15 जनवरी को पड़ी थी. संक्रांति का नाम मंदा यानी धीरे चलनेवाली है, जो शांति देनेवाली है.
ज्योतिषविद् के अनुसार संक्रांति नीले रंग के कपड़े पहले, हाथ में तलवार थामे, मिठाई खाते हुए और शरीर पर लाल चंदन, सिर पर बकुल यानी कनेर का जात धारण किये हुए संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी को रहेगा. इसमें मिठाई, दूध, लाल फल, वस्त्र, धार्मिक पुस्तक दान के अलावा पशु पक्षियों को चारा, चुग्गा दीपदान श्रेष्ठ रहेगा. इस बार 15 जनवरी को संक्रांति मनाना शास्त्र है. सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश मध्य रात्रि में होने से अलगे दिन 15 जनवरी को पुण्यकाल मनाना शास्त्र सम्मत है.