15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण .सात करोड़ की लागत से बन रहे भवन व छात्रावास

संवरेगी गांधी स्मारक विद्यालय की सूरत विद्यालय का इतिहास रहा है गौरवशाली जहानाबाद सदर : शहर में स्थित गांधी स्मारक विद्यालय का परिसर शीघ्र ही गुलजार होने वाला है. सात एकड़ में फैले इस विद्यालय के परिसर में वर्तमान समय में तीन करोड़ 24 लाख की लागत से कल्याण विभाग द्वारा जननायक कर्पूरी छात्रावास का […]

संवरेगी गांधी स्मारक विद्यालय की सूरत

विद्यालय का इतिहास रहा है गौरवशाली
जहानाबाद सदर : शहर में स्थित गांधी स्मारक विद्यालय का परिसर शीघ्र ही गुलजार होने वाला है. सात एकड़ में फैले इस विद्यालय के परिसर में वर्तमान समय में तीन करोड़ 24 लाख की लागत से कल्याण विभाग द्वारा जननायक कर्पूरी छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा.
वहीं परिसर में आधारभूत संरचना द्वारा दो करोड़ दो लाख की लागत से शिक्षा विभाग के कार्यालय ,गेस्ट हाऊस के साथ-साथ विभाग का कार्यालय भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा एक करोड़ 53 लाख की लागत से पुराने भवनों की मरम्मत का कार्य किये जाने के साथ-साथ ग्राउंड की चहारदीवारी का कार्य भी युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. विद्यालय परिसर में इन भवनों में चल रहे निर्माण कार्य से विद्यालय परिसर में दिन भर चहल-पहल का माहौल है.
विद्यालय का इतिहास रहा है गौरवशाली:गांधी स्मारक उच्च विद्यालय का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. इस विद्यालय की स्थापना 1916 ई में हुई. जिस समय इस विद्यालय की स्थापना हुई थी उस समय इस जिले में एक भी उच्च विद्यालय नहीं था तथा मगध प्रमंडल में उच्च विद्यालय खुलने में इसका स्थान चौथा था.
उस समय पूरे मगध में तीन उच्च विद्यालय थे. जिस समय गांधी स्मारक उच्च विद्यालय की स्थापना हो रही थी. उस समय जिला मुख्यालय में जमीन की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. लोगों ने जमीन के लिए टेकारी महाराज गोपाल शरण नारायण सिंह से मुलाकात की. तो उन्होंने विद्यालय की स्थापना करने के लिए चार एकड़ जमीन दान कर दिया. वहीं शहर के खान बहादुर महबुब आलम ने तीन एकड़ जमीन दान में दे दिया.
दूरदराज से पैदल पढ़ने आते थे छात्र:गांधी स्मारक उच्च विद्यालय की स्थापना आजादी के पूर्व हुई थी. उस समय पूरे जिले में एकमात्र उच्च विद्यालय था. सड़क की समस्या थी .लोग गांव में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में नामांकन कराते थे और गांव से पैदल ही पढ़ने आते थे.
विद्यालय के जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा :गांधी स्मारक उच्च विद्यालय का परिसर सात एकड़ में फैला है. पांच एकड़ में तो बाउंड्री करा लिया गया है लेकिन विद्यालय के आस-पास की जमीन को अतिक्रमणकारियों ने ऐन केन प्रकारेण कागजात बनवा कर कब्जा जमा लिया है. जमीन विवादास्पद होने की वजह से जमीन की रसीद नहीं कट रही है . जमीन पर कई लोगों ने मकान बना लिया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें