किराना दुकान से ताला तोड़कर चोरी
किराना दुकान से ताला तोड़कर चोरी घोसी. स्थानीय थाना के घोसी बाजार से बीती रात एक किराना दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की लेने का मामला प्रकाश में आया है. महबलीपुर गांव निवासी राजकिशोर प्रसाद का घोसी बाजार में किराना दुकान था. जिसमें बीते रात अज्ञात चोरों ने साबुन, सर्फ, चीनी एवं […]
किराना दुकान से ताला तोड़कर चोरी घोसी. स्थानीय थाना के घोसी बाजार से बीती रात एक किराना दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की लेने का मामला प्रकाश में आया है. महबलीपुर गांव निवासी राजकिशोर प्रसाद का घोसी बाजार में किराना दुकान था. जिसमें बीते रात अज्ञात चोरों ने साबुन, सर्फ, चीनी एवं दुकान में रखे नगद पांच हजार रुपये चाेरी कर ली . दुकानदार जब सुबह दुकान खोलने आया तो ताला टृटा देखा और इसकी सूचना थाने को दी.