राजाबाजार व कोर्ट एरिया से भी हटाया गया अतक्रिमण
राजाबाजार व कोर्ट एरिया से भी हटाया गया अतिक्रमण अभियान के प्रति सख्त हुआ प्रशासनजब्त किये गये अतिक्रमणकारियों के सामानदुबारा अवैध कब्जा करने पर कार्रवाई की दी चेतावनीफोटो- 11,12जहानाबाद. शहर में अतिक्रमण हटाने के प्रति सख्त हुए प्रशासन के अधिकारियों ने दूसरे दिन भी अभियान चलाया. शनिवार को भी दिनभर शहर के विभिन्न स्थानों से […]
राजाबाजार व कोर्ट एरिया से भी हटाया गया अतिक्रमण अभियान के प्रति सख्त हुआ प्रशासनजब्त किये गये अतिक्रमणकारियों के सामानदुबारा अवैध कब्जा करने पर कार्रवाई की दी चेतावनीफोटो- 11,12जहानाबाद. शहर में अतिक्रमण हटाने के प्रति सख्त हुए प्रशासन के अधिकारियों ने दूसरे दिन भी अभियान चलाया. शनिवार को भी दिनभर शहर के विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाये गए. अरवल मोड़ से पश्चिम राजा बाजार, होरिलगंज, कोर्ट एरिया, जहानाबाद कोर्ट स्टेशन काको मोड़, जहानाबाद स्टेशन के बाहर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अधिकारियों एवं सशस्त्र बलों की मौजूदगी में अवैध दुकानें हटवायी गयी और एनएच 83 एवं 110 को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. एसडीएम नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एसडपीओ अशफाक अंसारी, टाउन इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, जहानाबाद सदर अंचल के सीओ, एसएसबी के जवानों और महिला पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने में दिनभर व्यस्त रहे अधिकारियों को सूचना मिली थी की स्टेशन रोड में हटाये गए अतिक्रमण पर फिर से दुकानें बसायी जा रही है. कार्रवाई के तहत जेसीबी के अलावा ट्रैक्टर को भी अभियान में शामिल किया गया था. स्टेशन मेन गेट के बाहर फूटपाथ पर अतिक्रमण की नीयत से रखे गये पोल व अन्य सामान जब्त कर ट्रैक्टर पर लाद दिये गये साथ ही चेतावनी दी गयी है कि यदि किसी ने सरकारी जमीन पर फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश की तो सामान तो जब्त होगें ही संबंधित लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. राजाबाजार में एनएच 110 के किनारे अतिक्रमण कर बनायी गयी झोपडियों और बिठायी गयी गुमटियां हटायी गयी जिससे सड़क पर जाम काफी हद तक नहीं लगा. इधर नगर थाना के सामने भी सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान एसडीएम ने रेलवे के एक अधिकारी को बुलाकर बत्तीस भंवरिया पुल के समीप से रेलवे की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को रेल पुलिस के सहयोग से हटाने का सुझाव दिया.