25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय गिरोह के दो शूटर धराये

कई कांडों में स्वीकारी अपनी संलिप्तता अमेरीका निर्मित एक सरकारी रिवाल्वर सहित जब्त किये गये लोडेड दो हथियार कार व चार मोबाइल फोन किये गये जब्त जहानाबाद : बिहार और झारखंड के विभिन्न स्थानों पर रंगदारी वसूलने और रुपये नहीं देने पर हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को […]

कई कांडों में स्वीकारी अपनी संलिप्तता

अमेरीका निर्मित एक सरकारी रिवाल्वर सहित जब्त किये गये लोडेड दो हथियार
कार व चार मोबाइल फोन किये गये जब्त
जहानाबाद : बिहार और झारखंड के विभिन्न स्थानों पर रंगदारी वसूलने और रुपये नहीं देने पर हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को जहानाबाद पुलिस ने खदेड़कर गिरफ्तार किया है. नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी के समीप एनएच 83 पर वाहन से भाग रहे कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.
उसके पास से यूएसए :अमरीका: निर्मित लोडेड रिवाल्वर, लोडेड एक देसी पिस्तौल, चार मोबाइल फोन, एक पैनकार्ड और हुंडई आइ-20 कार जब्त किया गया है, जिस पर अपराधी पटना की ओर भाग रहे थे. शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसपी आदित्य कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में रंगदारी वसूलने सहित अन्य अापराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले मनोज सिंह गैंग के दोनों सदस्य हैं.
गिरफ्तार अपराधियों में एक हरपाल सिंह इसका मेन सदस्य है जो इस्ट प्लांट बस्ती, लाइन नंबर एक, क्वार्टर नंबर 15 थाना वर्मा माइंस जिला जमशेदपुर झारखंड का निवासी है. इसके साथ पकड़ा गया इसका सहयोगी जगराज सिंह झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत सरदार कॉलोनी चास का रहने वाला है.
एसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. एसपी के अनुसार गिरफ्तार हरपाल सिंह झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा पटना के नौबतपुर इलाके में हत्या की घटनाओं में शामिल रहा है. अब तक कम से कम हत्या के आठ मामलों मे इसकी संलिप्तता उजागर हुई है. हाल ही में जमशेदपुर झारखंड में बिल्डर रामसकल सिंह यादव की हत्या की घटना को अंजाम इसी गिरोह के द्वारा दिया गया था.
इसके पास से अमरीका निर्मित जो रिवाल्वर जब्त किया गया है वह सरकारी रिवाल्वर है, जिसपर वी 718105 अंकित है. यह रिवाल्वर किससे छीनी गयी है इसकी तहकीकात की जा रही है. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार लेकर बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से गया से पटना की ओर भाग रहे हैं.
सूचना पर एसपी ने एएसपी अभियान के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की और भाग रहे दोनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के समक्ष पकड़े गये अंतरराज्यीय स्तर का शुटर हरपाल ने स्वीकार किया है कि वह और उसके गिरोह के लोग बतौर रंगदारी नहीं देने वालों को मौत के घाट उतार देता था.
सीरियल किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने की भी बात स्वीकार की है. दोनों से गहन पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. छापेमारी में टाउन इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह और कड़ौना ओपी के प्रभारी रविंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें