रजवाहों की हुई उड़ाही, पर नहीं आया पानी

रजवाहों की हुई उड़ाही, पर नहीं आया पानीसिंचाई के अभाव में गेहूं की फसल हो रही बरबाद करपी (अरवल). करपी व वंशी प्रखंड के रजवाहों में अब तक पानी नहीं आने से किसान काफी परेशान हैं. पटवन के अभाव में उनकी फसलें खराब हो रही है. हालांकि कुछ वर्ष पहले कोचहसा, माली व इमामगंज रजवाहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:27 PM

रजवाहों की हुई उड़ाही, पर नहीं आया पानीसिंचाई के अभाव में गेहूं की फसल हो रही बरबाद करपी (अरवल). करपी व वंशी प्रखंड के रजवाहों में अब तक पानी नहीं आने से किसान काफी परेशान हैं. पटवन के अभाव में उनकी फसलें खराब हो रही है. हालांकि कुछ वर्ष पहले कोचहसा, माली व इमामगंज रजवाहे की उड़ाही करायी गयी थी. इससे किसानों को एक उम्मीद जगी थी कि अब पटवन की समस्या आड़े नहीं आयेगी. इसी उम्मीद से किसानों ने इस वर्ष भी गेहूं की खेती की. परंतु किसानों का दुर्भाग्य कहें या सिंचाई विभाग की कुव्यवस्था. फसलों में जब पानी की आवश्यकता है, तो रजवाहों में एक बूंद भी पानी नहीं है. किसान जैसे-तैसे कर खाद-बीज की व्यवस्था कर खेतों में गेहूं की बुवाई तो कर दी, परंतु अब उनके समक्ष पटवन की विकराल समस्या उत्पन्न हो गयी है. विवश होकर किसान औने-पौने दाम में धान बेंच कर या कर्ज-उधारी कर डीजल पंप सेट के सहारे पटवन करने को मजबूर हैं. किसान नेता पुण्यदेव सिंह सरकार से इन रजवाहों में पानी छोड़ने की मांग की है.क्या कहते हैं किसान कोचहसा रजवाहा समेत अन्य रजवाहाें में पानी नहीं आने से गेहूं की पटवन करने के लिए धान को औने-पौने दामों में बेच कर डीजल खरीदना पड़ रहा है, ताकि गेहूं की फसल को बचायी जा सके.संजय सिंहरजवाहाें में अगर पानी अभी छोड़ा जाये, तो हम किसानों को पटवन में काफी सहुलियत होगी. फिजूल में डीजल नहीं खरीदनी पड़ेगी.राम विनय शर्मा

Next Article

Exit mobile version