profilePicture

मेवा बाजार में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों को को उजियारे की आस

मेवा बाजार में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों को को उजियारे की आसरतनी. प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत के मेवा बाजार गांव में आज तक बिजली नहीं आने के कारण लोगों को लालटेन के सहारे रहने की विवशता है. 500 की आबादी वाले इस गांव में आज तक बिजली नहीं रहने के कारण लोगों में मायूसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:45 PM

मेवा बाजार में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों को को उजियारे की आसरतनी. प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत के मेवा बाजार गांव में आज तक बिजली नहीं आने के कारण लोगों को लालटेन के सहारे रहने की विवशता है. 500 की आबादी वाले इस गांव में आज तक बिजली नहीं रहने के कारण लोगों में मायूसी देखी जा रही है. जो लोग गांव में सक्षम हैं, वे सोलर लाइट व दूसरे साधनों का उपयोग करते हैं. लेकिन, गरीब तबका को आज भी लालटेन ही सहारा है. इस गांव के ग्रामीण कई बार बिजली विभाग का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला. बिजली के अभाव में जहां बच्चों को पठन-पाठन में परेशानी होती है. वहीं किसानो को भी सिंचाई के लिए डीजल पंप पर निर्भर रहता है. शाम ढलते ही पूरा गांव अंधेरे में गुम हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version