नेयामतपुर ने नेर को एक विकेट से हराया

नेयामतपुर ने नेर को एक विकेट से हराया मखदुमपुर. प्रखंड क्षेत्र के धरनई विशुनपुर खेल मैदान में आजाद हिन्द क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में नेयामतपुर की टीम ने नेर को एक विकेट से हराया. नेर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 212 रन बनाया जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:34 PM

नेयामतपुर ने नेर को एक विकेट से हराया मखदुमपुर. प्रखंड क्षेत्र के धरनई विशुनपुर खेल मैदान में आजाद हिन्द क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में नेयामतपुर की टीम ने नेर को एक विकेट से हराया. नेर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 212 रन बनाया जिसके जबाब में उतरी नेयामतपुर के टीम ने 19 ओवर में एक विकेट रहते जीत हासिल कर लिया इसके पहले जिप अध्यक्षा संगीता देवी रिवन काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुखिया अजय सिंह यादव, कृष्णनंदन यादव, आयोजक पप्पु कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version