खलिहान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली
खलिहान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलीकुर्था. दरहेटा गांव में शनिवार की रात खलिहान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. सुनील कुमार, परशुराम कुमार, रामपुकार सिंह, लालमोहन सिंह के खलिहान में आग लग गयी. हालांकि अगलगी की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठे हो गये और उन्होंने किसी तरह आग […]
खलिहान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलीकुर्था. दरहेटा गांव में शनिवार की रात खलिहान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. सुनील कुमार, परशुराम कुमार, रामपुकार सिंह, लालमोहन सिंह के खलिहान में आग लग गयी. हालांकि अगलगी की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठे हो गये और उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. जले हुए अनाज की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गयी है. वहीं, अंचलाधिकारी फिरोज इकबाल ने बताया कि क्षति का आकलन किया जायेगा. इसके बाद किसानों को राज्य सरकार की तरफ से मिलनेवाली राशि मुहैया करायी जायेगी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.