सब्जी की खेत कर रहे किसानों का होगा रजस्ट्रिेशन

सब्जी की खेत कर रहे किसानों का होगा रजिस्ट्रेशनएकता महिला किसान संघ ने की बैठक कुर्था. प्रखंड क्षेत्र के आजीविका सहायता केंद्र पर एकता महिला संघ की बैठक उर्मिला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके पर एकता परिषद के गणेश दास ने बताया कि सामूहिक खेती कर रहे एकता महिला किसान समूह नदौरा, कुर्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 9:06 PM

सब्जी की खेत कर रहे किसानों का होगा रजिस्ट्रेशनएकता महिला किसान संघ ने की बैठक कुर्था. प्रखंड क्षेत्र के आजीविका सहायता केंद्र पर एकता महिला संघ की बैठक उर्मिला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके पर एकता परिषद के गणेश दास ने बताया कि सामूहिक खेती कर रहे एकता महिला किसान समूह नदौरा, कुर्था बाला, खेमकरण सराय, आजाद विगहा, सहबाजपुर, हरपुर समेत कई गांवों के किसान अपनी जमीन में पालक, मूली, आदि की खेती कर रहे समूह का आत्मा कार्यालय, अरवल में रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि सामूहिक खेती करनेवाले किसानों से 18 जनवरी को वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा वार्ता की जायेगी तथा सामूहिक खेती कर रहे किसान को वामंती संस्था द्वारा खाद सुरक्षा योजना पर सहयोग करने की अपील की. हालांकि उन्होंने बताया प्रखंड के निचले पदाधिकारी द्वारा महिला किसान को योजना से वंचित रखा जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार के सर्वेक्षण में तमाम दलित परिवारों के घरों में शौचालय है जिसका बेस लाइन सर्वे में भी जिक्र है, परंतु आज भी ग्रामीण क्षेत्रों की दलित व महादलित महिलाएं खुले में शौचालय करने पर मजबूर हैं. मौके पर महिला किसान संघ की संयोजिका शैल देवी, एकता परिषद प्रखंड प्रभारी गणेश दास, उमेश दास, प्रर्मिला देवी, रामकृत दास, शांति मालो देवी, कुंती देवी समेत कई महिला व पुरूष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version