अतक्रिमण के नाम पर रोजगार से किया जा रहा वंचित

अतिक्रमण के नाम पर रोजगार से किया जा रहा वंचित भाकपा नेता एवं हाॅकर्स यूनियन ने प्रशासन की कार्रवाई को बताया दुर्भाग्यपूर्णजहानाबाद. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नगर कमेटी ने अतिक्रमण के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई का विरोध किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के आदेश पर फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने एवं रोजी-रोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 9:56 PM

अतिक्रमण के नाम पर रोजगार से किया जा रहा वंचित भाकपा नेता एवं हाॅकर्स यूनियन ने प्रशासन की कार्रवाई को बताया दुर्भाग्यपूर्णजहानाबाद. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नगर कमेटी ने अतिक्रमण के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई का विरोध किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के आदेश पर फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने एवं रोजी-रोजगार से वंचित करना दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय बताया है. भाकपा नगर सचिव कामरेड मो रफीक आलम सहित कई लोगों ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि यह कार्रवाई जीविका संरक्षण कानून 2014 के खिलाफ है. जिला प्रशासन द्वारा पथ विक्रय समिति का गठन आज तक नहीं किया गया है. उल्टे फुटपाथ दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर हटा कर रोजगार से वंचित किया जा रहा है. दुकानदारों को हटाने से उनके सामने भूखे पेट की नौबत आ गयी है एवं आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. कामरेड नेता दोयम ने कहा कि दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई के विरोध में पार्टी एकतावद्ध होकर संघर्ष करेगी. निंदा करनेवालों मे जिला सचिव वासुदेव प्रसाद सहित कई लोग हैं.

Next Article

Exit mobile version