जेल बचाने को प्रशासन ”हाइ अलर्ट”

डीएम व एसपी ने मंडल कारा को परखा, दिये जरूरी निर्देश कारा प्रशासन ने समीपवर्ती इलाके में बढ़ायी चौकसी दिन भर चला सर्च अभियान, बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता जहानाबाद : काको स्थित मंडल कारा में धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में प्रशासन पूरी तरह सजग है. कारा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 2:45 AM

डीएम व एसपी ने मंडल कारा को परखा, दिये जरूरी निर्देश

कारा प्रशासन ने समीपवर्ती इलाके में बढ़ायी चौकसी
दिन भर चला सर्च अभियान, बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता
जहानाबाद : काको स्थित मंडल कारा में धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में प्रशासन पूरी तरह सजग है. कारा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. जेल के भीतर और बाहर चौकसी बरती जा रही है. रविवार को भी सुरक्षा बलों ने अलर्ट रहते हुए तलाशी अभियान चलाया. रविवार को देर रात तक डीएम और एसपी ने जेल जाकर घंटों मामले की तहकीकात की और कारा प्रशासन को पूरी तरह मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. रविवार को जेल में मौजूद सुरक्षा बल पूरी तरह चौकस रहे.
मुलाकातियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. जेल के आस-पास विचलन करने वाले लोगों पर सुरक्षा बलों की खास नजर है. वैसे तो जेल उड़ाने संबंधी धमकी भरा पत्र भेजने के मामले को किसी शरारती तत्व की करतूत कही जा रही है, लेकिन इसे इस नजरिये से भी आंका जा रहा है कि यह किसी की साजिश तो नहीं. कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना वाली कहावत की तर्ज पर अनहोनी करने की योजना तो नहीं है. बहरहाल हर संभावित अप्रिय स्थिति को भांपते हुए प्रशासन के द्वारा सजग रहकर मुस्तैदी बरती जा रही है. काराधीक्षक रामचंद्र महतो ने बताया कि जेल में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है.
फिलहाल जेल में बंदियों की संख्या करीब 525 है, जिसमें 70-75 बंदी ऐसे हैं, जो नक्सली संगठनों से सीधा संबंध रखते हैं. हाल ही में गिरफ्तार किए गए भाकपा माओवादी संगठन के कुछ हार्डकोर सदस्यों को वहां रखा गया है. पटना जीपीओ से भेजे गए निबंधित पत्र में जहानाबाद के काको स्थित मंडल कारा को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. इस मामले में जेल सुपरिटेंडेंट ने काको थाने में कांड संख्या 03/16 के तहत एफआई आर दर्ज करायी है. भादवि की धारा 121 ए, 124 ए, 120 बी और 506 के तहत दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधानकर्ता एसआइ धरनीधर यादव मामले की तहकीकात कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version