कंप्यूटर प्रशक्षिण के बिना शक्षिा अधूरा
कंप्यूटर प्रशिक्षण के बिना शिक्षा अधूरा जहानाबाद, सदर. बिहार सरकार द्वारा शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल एवं आजीविका के तहत संचालित स्कील प्रो फाउंडेशन द्वारा पांच सौ घंटे का डीटीपी कंप्यूटर प्रशिक्षण इशा कंप्यूटर जोन में शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन नगर पार्षद के सीटी मैनेजर चंदना झा ने की . उन्होंने प्रशिक्षण […]
कंप्यूटर प्रशिक्षण के बिना शिक्षा अधूरा जहानाबाद, सदर. बिहार सरकार द्वारा शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल एवं आजीविका के तहत संचालित स्कील प्रो फाउंडेशन द्वारा पांच सौ घंटे का डीटीपी कंप्यूटर प्रशिक्षण इशा कंप्यूटर जोन में शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन नगर पार्षद के सीटी मैनेजर चंदना झा ने की . उन्होंने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा की कम्प्यूटर प्रशिक्षण के बिना शिक्षा अधूरा है, इस तरह का प्रशिक्षण बीपीएल और राशन कार्डधारी परिवार के छात्र-छात्राओं को देकर महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया जा सकता है. इशा कम्प्यूटर जोन के निर्देशक ने कहा की जहानाबाद में 1600 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस अवसर पर सेंटर इंचार्ज प्रकाश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.