10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलपा, भेलावर व ओकरी ओपी का बनेगा नया भवन

कलपा, भेलावर व ओकरी ओपी का बनेगा नया भवन क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को सौंपे नये टास्कविशेष अभियान चलाकर अपराधियों व फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का दिया निर्देशबंद होगा ऊंटा मोड़ के समीप संचालित नाका नंबर एक राजाबाजार या शहर के बीच में नाका स्थापित करने की है योजनाकांडों के निष्पादन में […]

कलपा, भेलावर व ओकरी ओपी का बनेगा नया भवन क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को सौंपे नये टास्कविशेष अभियान चलाकर अपराधियों व फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का दिया निर्देशबंद होगा ऊंटा मोड़ के समीप संचालित नाका नंबर एक राजाबाजार या शहर के बीच में नाका स्थापित करने की है योजनाकांडों के निष्पादन में टारगेट से बढ़कर काम करने के लिए थानाध्यक्षों की थपथपायी पीठफोटो- 02जहानाबाद . एसपी आदित्य कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों को विधि -व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए कई नये टास्क दिए हैं. एक माह पूर्व मामलों के निष्पादन में लक्ष्य से बढ़-चढ़कर सफलता हासिल करने की पुलिस अफसरों की कार्यशौली की प्रशंसा की है और पुन: नयी जिम्मेवारियां सौंपी.उन्होंने निर्देश दिया की हत्या, डकैती और बलात्कार के मामलों में फरार आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करें. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को एसपी क्राइम मीटिंग (अपराध गोष्ठी) कर रहे थे. बैठक में उन्होंने थानावार कांडों की समीक्षा की. अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिया की अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण रखें. अपराधियों, फरारियों और वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाएं. किसी भी थाने में केस पेंडिंग नहीं रहे, ऐसी कार्रवाई अफसर करें. मीटिंग की समाप्ति के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया की पूर्व की बैठक में एस आर के टारगेटेड 77 के विरुद्ध 95 और नन एसआर के लक्षित 102 के विरुद्ध 113 मामलों का निबटारा किया गया. सभी थाने की परफार्मेंस ठीक रहने का जिक्र कर उन्होंने कहा कि विधि -व्यवस्था के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण टास्क थानाध्यक्षों को सौंपे गये हैं, जिसे गुप्त रखा गया है. उन्होंने जानकारी दी की भेलावर, कलपा और ओकरी ओपी का भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजा जा रहा है. एसडीपीओ आवास के लिए स्थल चयनित है, पैसे आ गये हैं, शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. एसपी ने बताया की शहर के ऊंटा मोड़ के समीप संचालित नाका नंबर एक को स्थायी तौर पर बंद करने की उनकी योजना है क्योंकि उसकी कोई खास उपयोगिता नहीं है. शहर में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर राजाबाजार या बीच शहर में किसी स्थान पर नाका स्थापित करने की उनकी महत्वपूर्ण योजना है. उन्होंने कहा की राजाबाजार में निश्चित तौर पर एक ट्रैफिक पोस्ट स्थापित किया जायेगा. अपराध गोष्ठी में एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ असफाक अंसारी, सभी इंस्पेक्टर एवं थाना व ओपी के प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें