चोर होने के संदेह में युवक की पिटाई

जहानाबाद : शहर के पाठकटोली मोहल्ले में सोमवार की अहले सुबह करीब चार बजे चोर होने के संदेह पर एक युवक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. पिटाई से आहत कथित चोर को पुलिस हिरासत में यहां सदर अस्पताल में इलाज कराया गया फिर नगर थाने लाया गया. हिरासत में लिया गया युवक पिटाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 4:06 AM

जहानाबाद : शहर के पाठकटोली मोहल्ले में सोमवार की अहले सुबह करीब चार बजे चोर होने के संदेह पर एक युवक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. पिटाई से आहत कथित चोर को पुलिस हिरासत में यहां सदर अस्पताल में इलाज कराया गया फिर नगर थाने लाया गया. हिरासत में लिया गया युवक पिटाई से बुरी तरह आहत है.

वह डरा-सहमा है कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा है. पुछने पर अपना नाम शंभू ,घर अंबाटोला जिला गुमला(झारखंड) बताता है .नगर थाने की पुलिस उससे पुछताछ कर रही है. खबर के अनुसार भोर में इस युवक को पाठकटोली मोहल्ला स्थित एक घर में घुसने की कोशिश करने के दौरान कुछ लोगों ने देखा. चोर-चोर का हल्ला किये जाने पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी और पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कथित चोर को अपनी हिरासत में ले लिया. पिटाई से कराह रहे युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया .इस संबंध में आरोपित चोर अपने को इंट भट्ठा का मजदूर भी बताता है.

टाउन इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि देर शाम तक मोहल्ले के किसी भी व्यक्ति ने कोई कंप्लेन नहीं किया है. मामले की तहकीकात की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version