15 से 21 तक मनेगा भूकंप सुरक्षा सप्ताह जहानाबाद, नगर. जिले में 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है .विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच भूकंप विषय पर पेंटिंग, वाद-विवाद, क्विज का आयोजन कराने के लिए निर्देश दिया गया है .इसके साथ ही मॉकड्रील का आयोजन कर बच्चों में जागरूकता फैलाने के लिए भी कहा गया है. इसके लिए सभी सार्वजनिक स्थलों पर यथा- बस स्टैंड, हाट बाजार, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बैंक, पोस्ट ऑफिस, चौक -चौराहों पर जोखिम न्यूनीकरण एवं जागरूकता के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये. इसकी जिम्मेवारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जहानाबाद को दी गयी तथा फिल्म के प्रारंभ एवं मध्याह्न में भूकंप से संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन कराने की जिम्मेवारी प्रभारी सामान्य शाखा को दी गयी. सभी अंचल अधिकारी अपने प्रक्षेत्र में भूकंप सुरक्षा के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं झांकियां निकलवाना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही सभी थानाध्यक्ष थाना स्तर पर नागरिक परिषद के सहयोग से भूकंप सुरक्षा के विषय पर गोष्ठियों का आयोजन करेंगे. यह भी निर्देश दिया गया की संपादित होने वाले सभी कार्यक्रमों का अभिलेखन करते हुए संक्षिप्त प्रतिवेदन के साथ 10-20 फोटो, वीडियो केस स्टडी की प्राप्ती के साथ 30 जनवरी तक उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्राधिकरण को भेजा जा सके.
15 से 21 तक मनेगा भूकंप सुरक्षा सप्ताह
15 से 21 तक मनेगा भूकंप सुरक्षा सप्ताह जहानाबाद, नगर. जिले में 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है .विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच भूकंप विषय पर पेंटिंग, वाद-विवाद, क्विज का आयोजन कराने के लिए निर्देश दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement