ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार का कुचला

ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार का कुचला इलाज के दौरान एक की मौत आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा रिश्तेदार के घर चुड़ा-दही पहुंचा कर वापस घर लौट घर रहे थे दोनों युवकफोटो -04,05जहानाबाद, नगर . घोसी-इस्लामपुर मुख्य पथ पर हुलासगंज पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:25 PM

ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार का कुचला इलाज के दौरान एक की मौत आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा रिश्तेदार के घर चुड़ा-दही पहुंचा कर वापस घर लौट घर रहे थे दोनों युवकफोटो -04,05जहानाबाद, नगर . घोसी-इस्लामपुर मुख्य पथ पर हुलासगंज पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये . घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया . जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी . युवक की मौत से उसके परिजन काफी आक्रोशित हो गये और अस्पताल में हंगामा करने लगे . इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ भी अभद्र व्यवहार किया तथा उनके साथ हाथापाई भी की. हंगामा की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंची नगर थाने की पुलिस को देख कर परिजन शांत हुए . घटना के संबंध में बताया जाता है कि नालंदा जिले के सोहजना इस्लामपुर निवासी देवनंदन पासवान का पुत्र रविंद्र पासवान 15 वर्ष तथा राजबलम पासवान का पुत्र दीपु कुमार 16 वर्ष अपने रिश्तेदार के घर मकर संक्राति को लेकर दही-चुड़ा पहुंचाने बैगनी आये हुए थे . रिश्तेदार के यहां दही-चुड़ा पहंचाने के बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे .दीपु कुमार बाइक चला रहा था . जबकि रविंद्र पीछे बैठा था . रास्ते में हुलासगंज पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने दोनों को रौंद दिया . इस घटना में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये . घायलों में रविंद्र की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी . घटना के बाद पुलिस द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया . इधर घटना में शामिल ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है .

Next Article

Exit mobile version