नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन को हटना पुलिस को पड़ा महंगा
नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन को हटना पुलिस को पड़ा महंगा पुलिस अधिकारी से उलझा , किया सड़क जाम फोटो -03जहानाबाद,नगर. चोरी भी और सीनाजोरी भी , यह कहावत अरवल मोड़ पर चरितार्थ होता दिखा . जहां एक वाहन मालिक द्वारा नो पार्किंग जोन में खड़े अपने वाहन को हटाने के लिए कहने पर […]
नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन को हटना पुलिस को पड़ा महंगा पुलिस अधिकारी से उलझा , किया सड़क जाम फोटो -03जहानाबाद,नगर. चोरी भी और सीनाजोरी भी , यह कहावत अरवल मोड़ पर चरितार्थ होता दिखा . जहां एक वाहन मालिक द्वारा नो पार्किंग जोन में खड़े अपने वाहन को हटाने के लिए कहने पर पहले तो वहां तैनात पुलिस अधिकारी से उलझ गया .इसके बाद पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया . जिसके कारण एनएच 83 पर आधे घंटे तक वाहनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहा . राजाबाजार का रहने वाला एक परिवार अपनी निजी गाड़ी से गया से जहानाबाद आ रहा था . अरवल मोड़ के समीप वाहन चालक ने गाड़ी को नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया ,जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी . अरवल मोड़ पर तैनात ट्रैफिक के जवानों ने वाहन चालक को गाड़ी हटाने के लिए कहा . चालक गाड़ी हटाने के बजाय ट्रैफिक जवानों से उलझ बैठा . जिसके बाद ट्रैफिक जवानों ने चालक को धमकाते हुए गाड़ी हटाने को कहा . लेकिन गाड़ी हटाने के बजाय वाहन पर सवार मालिक गाड़ी से उतर वहां तैनात पुलिस अधिकारी से उलझ बैठा . बात बढ़ते देख लोगों की भारी भीड़ लग गयी. इसके बाद वाहन मालिक ने सड़क जाम करने का प्रयास किया . हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने वाहन मालिक को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया . अरवल मोड़ पर बीच सड़क पर लगी लोगों की भारी भीड़ के कारण करीब आधे घंटे तक पटना -गया मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन अस्त-व्यस्त् रहा . इधर वाहन मालिक का कहना था कि ट्रैफिक के जवानों ने उसके साथ मारपीट की है . वह अपनी बीमार मां का इलाज कराकर गया से अपने घर लौट रहा था .