खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाएं
खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाएंजहानाबाद, सदर. जरासंघ भवन में बुधवार को किसान विकास संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कौलेश्वर पासवान ने की. बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा की गयी तथा इसका लाभ किसानों को दिलाये जाने पर बल दिया गया. बैठक […]
खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाएंजहानाबाद, सदर. जरासंघ भवन में बुधवार को किसान विकास संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कौलेश्वर पासवान ने की. बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा की गयी तथा इसका लाभ किसानों को दिलाये जाने पर बल दिया गया. बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि योजनाओं में लूट जारी है, खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने, डीजल अनुदान की राशि देने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा की सरकार ने किसानों को धान का कीमत डेढ़ गुणा करने की घोषणा की थी लेकिन आज तक ऐसा नहीं किया गया. बैठक में आगामी 22 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से पंचायतों का दौरा करने तथा किसानों की स्थिति की जानकारी लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के महासचिव बालेश्वर सिंह, शिवनारायण कुशवाहा, राजदेव सिंह, सहित दर्जनों किसान शामिल थे.