जाम से परेशान हैं शकुराबाद के लोग
जाम से परेशान हैं शकुराबाद के लोग रतनी. शकुराबाद बाजार में अतिक्रमणकारियों के बढ़ते हौसले से प्रतिदिन जाम का सिलसिला जारी है. वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग से शकुराबाद बाजार के प्रांगण तक सड़क के दोनों तरफ सब्जी विक्रेता व ठेला वेंडरों द्वारा सड़क को अतिक्रमित किये जाने के कारण घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है […]
जाम से परेशान हैं शकुराबाद के लोग रतनी. शकुराबाद बाजार में अतिक्रमणकारियों के बढ़ते हौसले से प्रतिदिन जाम का सिलसिला जारी है. वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग से शकुराबाद बाजार के प्रांगण तक सड़क के दोनों तरफ सब्जी विक्रेता व ठेला वेंडरों द्वारा सड़क को अतिक्रमित किये जाने के कारण घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है .लेकिन प्रशासन इस पर लापरवाह बना हुआ है. जाम रहने के कारण जहां बाजार के व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है वहीं हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है .जाम रहने से जहां लोगों को बाजार आने जाने में परेशानी होती है वहीं छोटे व बड़े वाहनों को बाजार से निकलने में घंटो जाम का सामना करना पड़ता है.