10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों पर मेहरबान एसएसबी के जवान

किसानों पर मेहरबान एसएसबी के जवानसिखाये जैविक खेती के महत्वपूर्ण तरीके बताया जैविक खेती से अनाज रहता है सुरक्षितरासायनिक खेती से अनाज में पैदा होती है कैंसर लैंसमखदुमपुर के धराउत गांव में एसएसबी 27 बटालियन ने कार्यशाला का किया आयोजनसांसद ने किया कार्यक्रम का उद्घाटनफोटो-1,2जहानाबाद, सदर. सुरक्षा के साथ-साथ किसानों को जैविक तरीके से खेती […]

किसानों पर मेहरबान एसएसबी के जवानसिखाये जैविक खेती के महत्वपूर्ण तरीके बताया जैविक खेती से अनाज रहता है सुरक्षितरासायनिक खेती से अनाज में पैदा होती है कैंसर लैंसमखदुमपुर के धराउत गांव में एसएसबी 27 बटालियन ने कार्यशाला का किया आयोजनसांसद ने किया कार्यक्रम का उद्घाटनफोटो-1,2जहानाबाद, सदर. सुरक्षा के साथ-साथ किसानों को जैविक तरीके से खेती करने के गुर एसएसबी के 27 बटालियन के जवानों द्वारा किसानों को सिखाया गया. मखदुमपुर प्रखंड के धराउत गांव में बुधवार को आयाेजित दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन किसानों को जैविक खेती के तरीके के साथ ही इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी. एसएसबी के अलावा स्थानीय सांसद और जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने केचुआ खाद का निर्माण करने के साथ ही जैविक खेती के अन्य गुर भी किसानों को सिखाये. इस मौके पर भारी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ी . इस मौके पर जहानाबाद के सांसद डाॅ. अरुण कुमार ने दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि किसानों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी तभी उनकी बदहाली दूर होगी. अगर किसान अपनी सोच नहीं बदले तो लोगों के सामने भविष्य में गंभीर संकट उत्पन्न् हो जायेगा. मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव में एसएसबी के 27 बटालियन द्वारा जैविक खेती की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. सांसद ने यह भी कहा कि आज लोग डायनिंग रूम बनाने में व्यस्त हैं. पर हमारे पूर्वज पहले खेती के उपकरण को सुरक्षित रखने के लिए रूम बनाते थे. हमारे पूर्वज खेत से फसल को खलिहान में लाते थे और उसके बाद अनाज को सुरक्षित घर में रखते थे. लेकिन आज खेत से फसल खलिहान में जरूर आ रहा है. लेकिन खलिहान से अनाज घर न आकर बाजार में जा रहा है और बाजार पर पूंजीपतियों का कब्जा है. जिसके कारण किसानों को फसल का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. उन्होंने किसानों से जैविक खेती करने पर बल देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जैविक तरीके से खेती करना अति आवश्यक है. उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब के किसान उपज बढ़ाने के लिए यूरिया खाद का भरपूर प्रयोग किया. लेकिन अभी -अभी सर्वे हुआ है जिसमें पंजाब के एक इलाका में रासायनिक खेती करने की वजह से खेतों से सभी अनाज कैंसर लैस पैदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आप सभी किसान अभी से नहीं चेते तो आने वाले भविष्य के विकट समस्या उत्पन्न हो जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में काम कर रहे हैं.जल्द ही वे किसानों के फसलों की बीमा कराने का काम करेंगे. कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने कहा शरीर को निरोग रखने के लिए किसान जैविक खेती करें. एसएसबी के कमांडेंट रिषीकेश शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम हयुमैन रिसर्च डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत धराऊत में कराया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा काम सिर्फ सुरक्षा देना ही नहीं बल्कि लोगों को जागरूक बनाना भी है. किसान हित में इस कार्यशाला का आयोजन इसी की एक कड़ी है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए मखदुमपुर एसएसबी के कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि हमारी कंपनी सुरक्षा के साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान खुशहाल रहेगें तभी देश की तरक्की होगी. उनके द्वारा कार्यशाला में आये अधिकारियों और कई गांव के किसानों का स्वागत किया. कृषि विज्ञान केंद्र गंधार के समन्वयक डाॅ शोभा रानी ने उपस्थित किसानों को किस तरह से जैविक खेती करना है इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें