पाली थाना के गड़ेरिया बिगहा में मजदूर की सात वर्षीया बच्ची के साथ हुई घटना
Advertisement
अगवा कर मासूम के साथ दुष्कर्म
पाली थाना के गड़ेरिया बिगहा में मजदूर की सात वर्षीया बच्ची के साथ हुई घटना सिगरेट लाने का झांसा देकर ले गया था पुराने मकान में विरोध जताने पर बच्ची के साथ की मारपीट आरोपित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार जहानाबाद : एक मासूम बच्ची को सिगरेट लाने का झांसा देकर पहले अगवा किया […]
सिगरेट लाने का झांसा देकर ले गया था पुराने मकान में
विरोध जताने पर बच्ची के साथ की मारपीट
आरोपित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जहानाबाद : एक मासूम बच्ची को सिगरेट लाने का झांसा देकर पहले अगवा किया फिर एक पुराने मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. बुधवार की सुबह करीब साढे़ नौ बजे इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया पड़ोस में रहने वाले युवक मंटू उर्फ शोभी विंद ने. जिले के पाली थाना क्षेत्र के गडेरिया बिगहा गांव में यह घटना हुई. इस संबंध में सात वर्षीया पीड़ित बच्ची की मां के बयान पर जहानाबाद महिला थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है.
सब इंस्पेक्टर स्मिता कुमारी ने बच्ची को सदर अस्पताल में लाया और उसका मेडिकल जांच कराया. दुष्कर्म के आरोपित युवक शोभी बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने घर में अकेली थी. उसके माता-पिता और दादा काम करने के लिए पाली गये हुए थे. बच्ची को अकेली पाकर आरोपित युवक मंटू उर्फ शोभी उसके घर गया और गांव की दुकान से सिगरेट ला देने के लिए पैसे दिए. खबर के अनुसार सिगरेट नहीं मिलने पर जब बच्ची उसे पैसे लौटाने आ रही थी उसी दौरान युवक ने झांसा देकर उसे अगवा कर गांव स्थित अपने पुराने मकान में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती शुरू कर दी.
विरोध करने पर लड़की की पिटाई भी की .
हल्ला होने पर गांव के लोग जूट गये और युवक को पकड़ कर पिटाई की. सूचना पाकर लड़की के माता-पिता और पाली थाने की पुलिस भी वहां पहुंची . बच्ची और आरोपित युवक को जहानाबाद लाया गया. महिला थाने में एसआइ स्मिता कुमारी ने पीड़ित बच्ची और उसकी मां का बयान दर्ज किया. डाॅक्टरी जांच करायी गयी.
मासूम लड़की काफी सहमी थी कुछ भी बोलने में असमर्थ थी. एसडीपीओ अशफाक अंसारी और टाउन थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने भी सदर अस्पताल में जाकर पीड़ित बच्ची का हाल देखा और घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement