तिलकूट की दुकानों से पटा किंजर बाजार
तिलकूट की दुकानों से पटा किंजर बाजार किंजर. मकर संक्रांति इस वर्ष 15 जनवरी को होने के चलते गुरूवार के बाजारों में कूड़, चुड़ा, तिलकूट की बिक्री खूब जमकर हुई. इस मौके पर दूकानदार कतरनी धान का चुड़ा, मगध का गुड़, टेकारी का प्रसिद्ध गुड़ का तिलकूट और डेहरी ऑन सोन का भूरा भी लाये […]
तिलकूट की दुकानों से पटा किंजर बाजार किंजर. मकर संक्रांति इस वर्ष 15 जनवरी को होने के चलते गुरूवार के बाजारों में कूड़, चुड़ा, तिलकूट की बिक्री खूब जमकर हुई. इस मौके पर दूकानदार कतरनी धान का चुड़ा, मगध का गुड़, टेकारी का प्रसिद्ध गुड़ का तिलकूट और डेहरी ऑन सोन का भूरा भी लाये थे. लगभग चार पांच दिनो से किंजर, शांतिपुरम, कुर्था मोड़, मोतेपुर बाजार, शंकरपुर, इमामगंज आदि बाजारों में चुड़ा, गुड़, तिलकूट की विशेष तौर पर दुकानें खुली थीं. कई लोग दुकानों पर तिलकूट, चूड़ा की खरीदारी करते देखे गये. बाजार में इस अवसर पर काफी भीड़ भाड़ देखा गया.