अकलबिगहा गांव में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं
अकलबिगहा गांव में बुनियादी सुविधाएं भी नहींमोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव अकलबिगहा में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं. गांव में न तो नाली का पक्कीकरण किया गया है और न ही गली का. गांव मे जाने के लिए कच्ची पगदंडी है. गांव में न तो सामुदायिक भवन है और न ही प्राथमिक […]
अकलबिगहा गांव में बुनियादी सुविधाएं भी नहींमोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव अकलबिगहा में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं. गांव में न तो नाली का पक्कीकरण किया गया है और न ही गली का. गांव मे जाने के लिए कच्ची पगदंडी है. गांव में न तो सामुदायिक भवन है और न ही प्राथमिक स्कूल. ग्रामवासी सत्यनारायण चंद्रवंशी का कहना है कि बगल के बंधुगंज पंचायत की सीमा तक पक्की सड़क का निर्माण हो गया है लेकिन जहां से गंधार पंचायत है विकास की बहुत जरूरत है.