सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत साइकिल रैली 19 को
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत साइकिल रैली 19 को जहानाबाद नगर. ट्रैफिक नियमों के प्रति वाहन चालकों एवं आमजनों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 10 से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसका मुख्य थीम रोड सेफ्टी टाइम फाॅर एक्शन रखा गया है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 19 जनवरी […]
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत साइकिल रैली 19 को जहानाबाद नगर. ट्रैफिक नियमों के प्रति वाहन चालकों एवं आमजनों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 10 से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसका मुख्य थीम रोड सेफ्टी टाइम फाॅर एक्शन रखा गया है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 19 जनवरी को जिला मुख्यालय में वर्ग 9 से 10 तक के स्कूली बच्चों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. साइकिल रैली जिलाधिकारी आवास से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए गांधी मैदान तक जायेगी. साइकिल रैली को सफल बनाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वर्ग नवम एवं दशम के छात्र- छात्राओं को साइकिल रैली में शामिल कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जिले के सभी उच्च विद्यालयों में रोड सेफटी टाइम फाॅर एक्शन विषय पर क्विज का आयोजन करायेंगे. वर्ग 5 से 8 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा इस विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा.