छात्र-छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली
छात्र-छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली घोसी. केशवदास प्लस टू विद्यालय में गुरुवार के दिन स्कूली छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर रैली निकाली . आयोजित रैली विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र शर्मा की देख-रेख में निकाली गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि जन-जागरूकता रैली विद्यालय से निकलकर भार्थू पंचायत भवन, बेलदारी पर, चिरी, डेढसईया बिगहा […]
छात्र-छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली घोसी. केशवदास प्लस टू विद्यालय में गुरुवार के दिन स्कूली छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर रैली निकाली . आयोजित रैली विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र शर्मा की देख-रेख में निकाली गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि जन-जागरूकता रैली विद्यालय से निकलकर भार्थू पंचायत भवन, बेलदारी पर, चिरी, डेढसईया बिगहा होते सेरथुआ फौल तक विभिन्न स्लोगन, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. लेन ड्राइव सेफ ड्राइव, धीरे चलें अधिक रफ्तार, जान बेकार, समेत कई स्लोगन के साथ रैली पुन: उसी रास्ते से विद्यालय पहुंची. रैली में विद्यालय के सहायक शिक्षक संजीव कुमार,दुर्गेश कुमार, रजनीश कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.