स्पेशल क्लास में छात्र नहीं ले रहे रुची

स्पेशल क्लास में छात्र नहीं ले रहे रुची जहानाबाद, नगर. मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्पेशल क्लास चलाने का निर्देश दिया गया है. बोर्ड के आदेश के आलोक में जिले के सभी माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्पेशल क्लास का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 9:38 PM

स्पेशल क्लास में छात्र नहीं ले रहे रुची जहानाबाद, नगर. मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्पेशल क्लास चलाने का निर्देश दिया गया है. बोर्ड के आदेश के आलोक में जिले के सभी माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्पेशल क्लास का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन स्पेशल क्लास में छात्र रुची नहीं ले रहे हैं. क्लास में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम रहने के कारण शिक्षक भी स्पेशल क्लास के आयोजन में विशेष रुची लेते नहीं दिख रहे हैं. बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए 29 फरवरी तक स्पेशल क्लास चलाने का निर्देश दिया है. जबकि इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए 15 फरवरी तक स्पेशल क्लास चलाने को कहा गया है. बोर्ड की मंशा है कि मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को किसी विषय मे कोई परेशानी न हो इसके लिए स्पेशल क्लास के माध्यम से उन्हें जानकारी दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version