धान खरीद में बरती जा रही कोताही
धान खरीद में बरती जा रही कोताहीधान की खरीदारी नहीं होने से आक्रोशित हैं किसानजहानाबाद. जिले के किसान मजदूर विकास संगठन की बैठक प्रधान कार्यालय होरिलगंज में हुई. बैठक की अध्यक्षता श्री कृष्णा सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अनिल कुमार सहित कई लोगों ने कहा कि सरकार किसानों से धान अधिप्राप्ति में […]
धान खरीद में बरती जा रही कोताहीधान की खरीदारी नहीं होने से आक्रोशित हैं किसानजहानाबाद. जिले के किसान मजदूर विकास संगठन की बैठक प्रधान कार्यालय होरिलगंज में हुई. बैठक की अध्यक्षता श्री कृष्णा सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अनिल कुमार सहित कई लोगों ने कहा कि सरकार किसानों से धान अधिप्राप्ति में कोताही बरत रही है. धान अधिप्राप्ति में कोताही के कारण किसानों में भारी आक्रोश है. प्रशासन द्वाराी धान जल्द से जल्द नहीं खरीदा गया तो किसान उग्र हो रोड पर उतरने को बाध्य हो जायेगें. संगठन ने सरकार से किसानों को बेचे गये धान की बोनस की मांग की है .संगठन ने पंतित वियर की उंचाई बढ़वाने को लेकर एक शिष्टमंडल सचिवालय पटना जाने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर पलटन सिंह यादव, तपेश्वर सिंह यादव, उमानाथ सिंह, बलीराम सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, सुर्यदेव प्रसाद सिंह, सहित कई लोग मौजूद थे.