किसान संगोष्ठी सह प्रशक्षिण कार्यक्रम का समापन
किसान संगोष्ठी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एसएसबी द्वारा धराउत में आयोजित किया गया था कार्यक्रमसैकड़ों किसानों ने सीखे जैविक खाद बनाने के गुरजहानाबाद, नगर. एसएसबी 27 वाहिनी द्वारा सांसद आर्दश ग्राम धराउत में आयोजित दो दिवसीय किसान संगोष्ठी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया. कार्यक्रम का समापन करते हुए एसएसबी मखदुमपुर कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर […]
किसान संगोष्ठी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एसएसबी द्वारा धराउत में आयोजित किया गया था कार्यक्रमसैकड़ों किसानों ने सीखे जैविक खाद बनाने के गुरजहानाबाद, नगर. एसएसबी 27 वाहिनी द्वारा सांसद आर्दश ग्राम धराउत में आयोजित दो दिवसीय किसान संगोष्ठी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया. कार्यक्रम का समापन करते हुए एसएसबी मखदुमपुर कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि किसानों के हित में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. एसएसबी पब्लिक से संबंध बनाने के लिए हर तरह की गतिविधि चलायेगा ताकि आम लोगों का सहयोग मिल सके. विशेष रूप से किसानों के लिए आगे भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, जिससे किसान लाभांवित होगें. कार्यक्रम के समापन से पूर्व दूसरे दिन कृषि विज्ञान केंद्र गंधार के कृषि वैज्ञानिक शोभा रानी द्वारा किसानों को जैविक खाद बनाने तथा उसका उपयोग करने की जानकारी दी गयी. किसानों को बताया गया कि जैविक खाद खुद बनाकर अपनी उपज को बढ़ाया जा सकता है. कार्यशाला में शामिल 40 गांवों के सैकड़ों किसानों ने जैविक खाद बनाने तथा उसका उपयोग करने की जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम में शामिल किसानों ने आगे भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की ,जिससे की उन्हें वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की जानकारी मिल सके.