आनंददायी तरीके से करें बच्चों की पढ़ाई

जहानाबाद सदर : अभियान एवं आइएलपी बंगलोर द्वारा काको प्रखंड के शिक्षा सशक्तीकरण में कार्यरत परियोजना कर्मियों को सशक्त बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन साईंस पब्लिक स्कूल के सेमिनार हॉल में किया गया. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन काको पंचायत के सरपंच चंदा खातून ने की. प्रशिक्षण शिविर में परियोजना समन्वयक विवेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 3:09 AM

जहानाबाद सदर : अभियान एवं आइएलपी बंगलोर द्वारा काको प्रखंड के शिक्षा सशक्तीकरण में कार्यरत परियोजना कर्मियों को सशक्त बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन साईंस पब्लिक स्कूल के सेमिनार हॉल में किया गया. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन काको पंचायत के सरपंच चंदा खातून ने की. प्रशिक्षण शिविर में परियोजना समन्वयक विवेक आनंद विवेक ने कहा कि परियोजना कर्मियों द्वारा विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को मनोरंजन एवं आनंददायी तरीके से पढ़ाना है ताकि जो बच्चा पढ़ने में कमजोर है विद्यालय अनियमित आते हैं नियमित आने लगेगें .

प्रशिक्षक शिवाकांत, आशुतोष ने बाल अधिकार, शिक्षा अधिकार , आंगनबाड़ी सुदृढ़ीकरण, विद्यालय सुदृढ़ीकरण की जानकारी दी. संस्था के मंत्री चंद्रभूषण ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये. इस अवसर पर मीना देवी, रणजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, सियामणि, कमलेश, अवध, संजय, रामाश्रय विंद, वीणा देवी, मालती कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version