रतनी : प्राथमिक विद्यालय रीता बिगहा का अपना भवन नहीं रहने के कारण खुले आसमान के नीचे बच्चे पढ़ने को विवश हैं . इस विद्यालय में 84 बच्चे नामांकित हैं. लेकिन जमीन विवाद के कारण आज तक भवन का निर्माण नहीं कराया जा सका है. ऐसा नहीं पहले इस विद्यालय का अपना भवन था. लेकिन भवन जर्जर होने के कारण उसे गिराकर नया भवन बनाने का कार्य जैसे ही चालू कराया गया वैसे ही जमीन दाता द्वारा भवन बनाने से रोक दिया गया है.
तब से आज तक भवन का निर्माण कार्य नहीं हो सका है. नतीजन बच्चे तीनों मौसम में खूले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश हैं. सबसे अधिक परेशानी गरमी व बरसात के दिनों में होती है .इस विद्यालय में प्रधान शिक्षक सहित दो शिक्षक मौजूद हैं हालांकि एमडीएम यहां संचालित है प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने बताया कि भवन निर्माण की राशि महीनों से पड़ा है. लेकिन जमीनदाता के विरोध के कारण भवन का निर्माण नहीं हो सका है. इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुजीब अंसारी ने बताया की इस विद्यालय में जमीन विवाद रहने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो पाया है. प्रयास जारी है. जमीन विवाद निबटारा होने के बाद ही भवन का निर्माण कराया जायेगा.