अतिरक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अब तक अपना भवन नहीं

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अब तक अपना भवन नहींमोदनगंज . बंधुगंज में चल रहा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तीन कमरों में चल रहा है. लगभग 15 वर्षों से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराये के मकान में चल रहा है. इसका अपना भवन अब तक नहीं बन सका. तीन डाॅक्टर , तीन एएनएम एवं एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:37 PM

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अब तक अपना भवन नहींमोदनगंज . बंधुगंज में चल रहा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तीन कमरों में चल रहा है. लगभग 15 वर्षों से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराये के मकान में चल रहा है. इसका अपना भवन अब तक नहीं बन सका. तीन डाॅक्टर , तीन एएनएम एवं एक ए ग्रेड नर्स, एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी , एवं दो आऊट सोर्सिंग स्टाफ कार्यरत हैं. तीन कमरों में चलने वाले इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कमरा में लेबर रूम, एक डाॅक्टर के बैठने के लिए और एक में स्टोर रूम है. वहीं बरामदे में मरीजों को बैठने एवं बेड लगाया गया हैं. एक शौचालय भी स्वास्थ्य केंद्र में है. पांच वर्ष पूर्व तत्कालिन अंचलाधिकारी द्वारा बंधुगंज बाजार में जगह चिह्नित कर जिले को भेजा भी गया. वर्तमान अंचलाधिकारी द्वारा जगह अतिक्रमण को लेकर नोटिस भी भेजा गया, कुछ तो जगह अतिक्रमण से मुक्त हुआ लेकिन कुछ अब भी अतिक्रमित है. वहीं बंधुगंज के सरपंच मालती देवी का कहना है कि सरकार को बंधुगंज में ही जो जमीन चिह्नित कर भेजा गया था .उस पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनना चाहिए .वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डाॅ भोलानाथ का कहना है कि अपना भवन नहीं रहने के कारण किसी तरह लोगों को बढ़िया चिकित्सा मुहैया कराने की कोशिश करते हैं.

Next Article

Exit mobile version