ट्रक ऑनरों को मुहैया नहीं करायी जाती सुविधाएं
ट्रक ऑनरों को मुहैया नहीं करायी जाती सुविधाएं फोटो- 03जहानाबाद, नगर. जिला ट्रक ऑनर एसोसिएसन कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएसन के अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा ने की. सभा में मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित प्रदेश ट्रक ऑनर एसोसिएसन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि जहानाबाद जैसे छोटे […]
ट्रक ऑनरों को मुहैया नहीं करायी जाती सुविधाएं फोटो- 03जहानाबाद, नगर. जिला ट्रक ऑनर एसोसिएसन कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएसन के अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा ने की. सभा में मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित प्रदेश ट्रक ऑनर एसोसिएसन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि जहानाबाद जैसे छोटे जिले में परिवहन विभाग से ही ज्यादा राजस्व आता है. परंतु सरकार द्वारा गाड़ी ऑनरों के लिए किसी प्रकार की सुविधाएं मुहैया नहीं करायी जाती है. यहां तक की गाड़ी लगाने में भी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को ओवर लोडिंग पर लगाम लगानी चाहिए. इसके लिए एसोसिएसन के सदस्य भी प्रशासन को सहयोग देने को तैयार हैं. उन्होंने कड़ौना, हुलासगंज एवं मखदुमपुर थाना पर चेक पोस्ट बनाने तथा सीसी टीवी लगाने की मांग की. उन्होंने कहा की दिन में क्षमता के अनुरूप और रात में घाटों पर क्षमता से ज्यादा बालू लोडिंग दिया जाता है. इस पर रोक लगाया जाना चाहिए. सभा को एसोसिएसन के सचिव प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष कृष्ण गोप, अक्षय शर्मा, सुधीर शर्मा, उज्जवल शर्मा, उदय शर्मा आदि ने संबोधित किया.