धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व
धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धालुओं ने नदी, तालाब में लगायी डुबकीचूड़ा -दही व तिलकुट का खुब उठाया आनंदजहानाबाद. जिले मे मकर संक्रांति का पर्व शुक्रवार को धुमधाम से मनाया गया. मकर संक्रांति पर्व को लेकर लोग अहले सुबह से ही तैयारी में जुटे थे. शहर ठाकुरवाड़ी स्थित संगम घाट सिहत विभिन्न […]
धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धालुओं ने नदी, तालाब में लगायी डुबकीचूड़ा -दही व तिलकुट का खुब उठाया आनंदजहानाबाद. जिले मे मकर संक्रांति का पर्व शुक्रवार को धुमधाम से मनाया गया. मकर संक्रांति पर्व को लेकर लोग अहले सुबह से ही तैयारी में जुटे थे. शहर ठाकुरवाड़ी स्थित संगम घाट सिहत विभिन्न नदी तालाब में श्रद्धालू सुबह से ही स्नान करने में जुटे थे. वही ग्रामीण क्षेत्रों मे भी मखदुमपुर, शकुराबाद, काको सहित विभिन्न जगहों पर कुं एवं तालाबो पर सुबह स्नान करने के लिए ग्रामीणो की भीड़ जुटी थी. स्नान करने के बाद महिलाऐं मंदिर में पूजा पाठ किया एवं चूड़ा, तील एवं रूपया पैसा पंडितों को दान में दिया. तत्पश्चात चूड़ा-दही एवं तिलकुटो खाकर हषोर्ल्लास के साथ संक्राति पर्व मनाया. ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर वर्ग ने भी अपना काम काज बंद कर मकर संक्रांति पर्व मनाया. राज मिस्त्री से लेकर लेवर तक सभी लोग काम की छुट्टीकर आराम फरमाते दिखे एवं मकर संक्रांति के पर्व पर मुख्य भोजन चुड़ा-दही व तिलकुट का आनंद उठाते दिखे. आमंत्रण पर जाते दिखे लोग:शहर में संक्रांति पर एक दूसरे के यहाँ लोग आमंत्रण पर आते-जाते दिखे. लोगों को चुड़ा-दही का आमंत्रण पूर्व से ही दिया गया था.अमान का है महत्व:धार्मिक दृष्टिकोण से शहर से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने चुड़ा-दही का अमान किया. जानकारी के अनुसार संक्रांति के पर्व पर लोग नये उपजे अनाज चूड़ा, दही एवं तिल का गुजरे पूर्वजों के नाम से अमान कर पंडित को दान करते हैंदो दिन मनाया गया संक्रांति:जिले में ऐसे तो मुख्य रूप से 15 जनवरी को ही संक्राति का पर्व मनाया गया. लेकिन कुछ लोगों ने अंग्रेजी कलेंडर के मुताबिक 14 जनवरी को ही संक्रांति का पर्व मनाते हुए चूड़ा दही एवं तिलकुट का आनंद उठाया. पंडितों के अनुसार सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 15 जनवरी की सुबह होने के कारण अधिकतर लोगों ने शुक्रवार को संक्रांति मनाया. स्कूलों में रही छुट्टी:स्कूलों में छुट्टी रहने के कारण बच्चों ने शुक्रवार को खुब मौज-मस्ती की. बच्चे सुबह से ही बैट-बल्ला लेकर क्रिकेट खेलते दिखे.मकर संक्रांति पर जमकर हुई पतंगबाजी:मकर संक्रांति के पर्व पर जिले में खुब पतंगबाजी हुई. शुक्रवार को बच्चों से लेकर जवान सभी लोगों ने पतंग उड़ाकर खुब आनंद उठाया. सभी लोगों में एक दूसरे का पतंग काटने को लेकर होड़ मची थी. वहीं विभिन्न रंग से बने पतंग आसमान में तैरते दिखे.