महादेव बिगहा गांव में नहीं पहुंची बिजली
महादेव बिगहा गांव में नहीं पहुंची बिजलीवंशी. महादेव बिगहा गांव के ग्रामीण बिजली की मांग कई बार विभागिय पदाधिकारियों से की है, लेकिन आज तक गांव में बिजली नहीं पहुंची. कई बार आवेदन देने के बावजूद सिवाय आश्वासन के कुछ नही मिला. गांव में बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीण शाम ढलते ही अपने घरों […]
महादेव बिगहा गांव में नहीं पहुंची बिजलीवंशी. महादेव बिगहा गांव के ग्रामीण बिजली की मांग कई बार विभागिय पदाधिकारियों से की है, लेकिन आज तक गांव में बिजली नहीं पहुंची. कई बार आवेदन देने के बावजूद सिवाय आश्वासन के कुछ नही मिला. गांव में बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीण शाम ढलते ही अपने घरों में दुबक जाते हैं. हैं वही स्कूली बच्चों की होमवर्क पर ग्रहण लगा रहता है. ग्रामीण आज भी दीया एवं लालटेन के रौशनी में रहने का विवश हैं. राजद नेता सह वंशी प्रखंड के पूर्व प्रमुख दयानन्द कुमार यादव ने जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से बिजली की मांग की है.