गांजे की खेती का खुलासा

जहानाबाद/घोसी : प्रखंड क्षेत्र के परावन पंचायत के गांवों में बड़े पैमाने पर गांजे की अवैध खेती किये जाने का मामला पकड़ा गया है. व्यवसाय करने के उद्देश्य से गांजे की खेती की जा रही थी. इसकी गुप्त सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस, सीओ, और बीडीओ ने सशस्त्र बलों के साथ फिलहाल तीन गांवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 12:32 AM
जहानाबाद/घोसी : प्रखंड क्षेत्र के परावन पंचायत के गांवों में बड़े पैमाने पर गांजे की अवैध खेती किये जाने का मामला पकड़ा गया है. व्यवसाय करने के उद्देश्य से गांजे की खेती की जा रही थी. इसकी गुप्त सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस, सीओ, और बीडीओ ने सशस्त्र बलों के साथ फिलहाल तीन गांवों में छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में गांजे के पौधे जब्त किये गये.
बड़े पैमाने पर कच्चे पौधे नष्ट किये गये हैं. छापेमारी के दौरान जब्त किये गये पौधे को दो ट्रैक्टरों पर लादकर घोसी थाने में लाया गया है.एसपी आदित्य कुमार ने बताया की व्यवसाय करने की नीयत से गांजे की अवैध खेती किये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पाकर घोसी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार, सीओ सुमन सहाय और बीडीओ की एक संयुक्त टीम गठित की गयी. अधिकारियों के साथ सशस्त्र बलों ने परावन, रतुबिगहा और नगमा गांव को पूरी तरह खंगाला. गुरुवार की रात और शुक्रवार को दिनभर तीनों गांवों में सघन छापेमारी कर भारी पैमाने पर अवैध खेती किये जाने का मामला पकड़ा गया. खबर के अनुसार गांजे के पौधे पूरी तरह तैयार हो जाते तो उसकी कीमत लाखो रुपये में होती.
बधार व घरों में उपजाए जा रहे थे गांजे:
तीनों गांवों के खेत के बधार के अलावा कई घरों के आंगन, बाड़ी और घर के पिछवाड़े गांजे के पौधे लगाए गये थे. गुप्त सूचना के आलोक में चिंहित स्थानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान कई जगहों से गांजे के पौधे जब्त किये गये और नष्ट भी किये गये. दो ट्रैक्टरों पर गांजे के पौधे जब्त कर थाने में लाया गया है .
एसपी ने बताया की इस मामले में तीनों गांवों के आठ लोगों पर एफआइआर दर्ज की जा रही है. साथ ही गांजे के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version