यौन शोषण के आरोपित युवक को भेजा जेल
यौन शोषण के आरोपित युवक को भेजा जेल जहानाबाद. एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दिल्ली भगा ले जाने और15 दिनों तक उसका यौन शोषण करने के आरोपित युवक चंदन कुमार की शनिवार को कोर्ट में पेशी की गयी. जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. वह भेलावर ओपी के लालाचक गांव का निवासी […]
यौन शोषण के आरोपित युवक को भेजा जेल जहानाबाद. एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दिल्ली भगा ले जाने और15 दिनों तक उसका यौन शोषण करने के आरोपित युवक चंदन कुमार की शनिवार को कोर्ट में पेशी की गयी. जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. वह भेलावर ओपी के लालाचक गांव का निवासी है. प्रभारी महिला थानाध्यक्ष स्मिता कुमारी ने बताया कि पीड़ित लड़की की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. भा.द.वि. की धारा 420, 366 (ए)व अन्य धाराओं के तहत उस पर एफआइआर दर्ज की गयी है. बता दें कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई गांव की रहने वाली नम्रता कुमारी (काल्पनिक नाम ) को युवक ने जालसाजी के तहत बहला-फुसलाकर और शादी करने का झांसा देकर दिल्ली ले गया था. एक पखवारे तक उसके साथ अश्लील हरकत की थी. बाद में खुलासा हुआ था कि युवक नौकरी नहीं करता है और वह शादीशुदा है एक बच्चे का बाप है. जबकि युवक ने अपने को नौकरी पेशा , कुंवारा और उसके समाज का ही बताकर नाबालिग लड़की को अपने झुठे प्रेम के जाल में फांसा था. उससे शादी करने की बात कहीं थी.