स्कूली छात्रा ने मनचले की पिटायी की

स्कूली छात्रा ने मनचले की पिटायी कीडीएम आवास के समीप एनएच 83 पर हुई घटनास्कूल बस से जा रही छात्रा पर कस रहा था फब्तियांजहानाबाद. एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी करना मनचले युवक को काफी महंगा पड़ा. छात्रा ने दिलेरी दिखायी और मनचले को मिल गयी उसकी करनी की सजा. हल्ला किये जाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 8:18 PM

स्कूली छात्रा ने मनचले की पिटायी कीडीएम आवास के समीप एनएच 83 पर हुई घटनास्कूल बस से जा रही छात्रा पर कस रहा था फब्तियांजहानाबाद. एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी करना मनचले युवक को काफी महंगा पड़ा. छात्रा ने दिलेरी दिखायी और मनचले को मिल गयी उसकी करनी की सजा. हल्ला किये जाने पर लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ के साथ-साथ छात्रा ने भी युवक की धुनाई कर दी. अपने को पीटता देख मनचले ने भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की कसम खायी और छात्रा से माफी मांगी. शनिवार को अपराह्न करीब ढ़ाई से तीन बजे यह घटना हुई डीएम आवास के समीप एनएच 83 पर. हुआ यह की डीएवी में पढ़नेवाली एक छात्रा स्कूल से छुट्टी होने पर स्कूल बस से अपने घर जा रही थी. वह टेनी बिगहा मोहल्ले की निवासी है. मनचला युवक गांधी मैदान का रहने वाला अपना नाम राहुल बताता है. साइकिल से स्कूल बस का पीछा करते हुए युवक छात्राओं को छेड़ रहा था. उन पर फब्तियां कस रहा था . बस पर बैठी छात्राओं को यह नागवार गुजरा. बस जब डीएम आवास के समीप पहुंची तो उक्त मनचला भी वहां पहुंच गया और फिर फब्तियां कसने लगा. अपने घर जाने के लिए बस से उतरी एक छात्रा ने मनचले की हरकत की शिकायत लोगों से की. बस क्या था, छेड़खानी करने की बात सुन आसपास के लोग गुस्से में आ गये और पकड़ कर उसकी पिटायी शुरू कर दी. इस दौरान छात्रा ने भी चप्पल से उसकी पिटायी की. काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी. मनचले ने पुलिस के हवाले करने की जब बात सुनी तो उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी . कई बार उसने लड़की और भीड़ से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की कसम ली . कुछ लोगों की रहम पर बाद में उक्त मनचले को छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version