ऑल स्टार कक्रिेट क्लब ने जूनियर कक्रिेट क्लब को 23 रनों से हराया
ऑल स्टार किक्रेट क्लब ने जूनियर किक्रेट क्लब को 23 रनों से हराया फोटो-07जहानाबाद,सदर . जहानाबाद जिला किक्रेट एशोसिएशन के तत्वावधान में किक्रेट स्टेडियम में ऑल स्टार किक्रेट क्लब एवं जूनियर किक्रेट क्लब के बीच 20-20 ओवरों का किक्रेट मैच का आयोजन किया गया . जिसमें ऑल स्टार किक्रेट क्लब की टीम ने निर्धारित ओवरों […]
ऑल स्टार किक्रेट क्लब ने जूनियर किक्रेट क्लब को 23 रनों से हराया फोटो-07जहानाबाद,सदर . जहानाबाद जिला किक्रेट एशोसिएशन के तत्वावधान में किक्रेट स्टेडियम में ऑल स्टार किक्रेट क्लब एवं जूनियर किक्रेट क्लब के बीच 20-20 ओवरों का किक्रेट मैच का आयोजन किया गया . जिसमें ऑल स्टार किक्रेट क्लब की टीम ने निर्धारित ओवरों में 153 रन बनाया . जिसके जबाब में उतरी जूनियर क्लब की टीम 130 रन बनाकर आउट हो गयी . ऑल स्टार किक्रेट क्लब की टीम 23 रनों से विजय घोषित किया गया. ऑल स्टार किक्रेट क्लब की ओर से डीएम मनोज कुमार सिंह , एसपी आदित्य कुमार , एसडीओ नवल किशोर चौधरी खेल रहे थे . मैच में ऑल स्टार किक्रेट क्लब की ओर से मो राशिद ने शानदार 64 रन बनाये . वहीं जूनियर किक्रेट क्लब की ओर से संतोष राज ने 56 रन बनाये.