नवजात को खुराक पिला अभियान की शुरुआत की
नवजात को खुराक पिला अभियान की शुरुआत कीकरपी अरवल. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ वासुदेव नारायण ने शहर तेलपा आंगनबाड़ी केंद्र पर नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस चक्र में 34 हजार बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा […]
नवजात को खुराक पिला अभियान की शुरुआत कीकरपी अरवल. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ वासुदेव नारायण ने शहर तेलपा आंगनबाड़ी केंद्र पर नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस चक्र में 34 हजार बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 69 घर-घर दल कर्मी ,8 ट्रांजिट दल जो , चार मोबाइल दल बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायेंगे. इस अभियान में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं स्वयं सेवियों को लगाया गया है. इस मौके पर बीएमसी करुण मिश्र, स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल किशोर , सेविका रजिया खातुन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.