बाजार जा रहे युवक को चाकू मारकर रुपये छीने

बाजार जा रहे युवक को चाकू मारकर रुपये छीने घोसी. थाना क्षेत्र के घोसी गोपालगंज बाजार जा रहे एक युवक को चाकू मारकर तीन हजार रुपये छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में जख्मी युवक के चाचा राजबल्लभ प्रसाद ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा गोपालगंज बाजार निवासी श्री कांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:35 PM

बाजार जा रहे युवक को चाकू मारकर रुपये छीने घोसी. थाना क्षेत्र के घोसी गोपालगंज बाजार जा रहे एक युवक को चाकू मारकर तीन हजार रुपये छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में जख्मी युवक के चाचा राजबल्लभ प्रसाद ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा गोपालगंज बाजार निवासी श्री कांत कुमार को नामजद आरोपित बनाया है. जख्मी युवक विद्यानंद प्रसाद शेखपुरा गांव के निवासी बताये गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक अपने घर से बाजार आ रहा था तभी आरोपित ने उक्त युवक को रोककर पैसे की मांग की. पैसा न देने की बात पर आरोपित ने चाकू का भय दिखाकर उक्त युवक से तीन हजार रुपया छीन लिया. युवक ने जब हल्ला मचाना शुरू किया तो आरोपित ने चाकू मार कर उसे जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को किसी निजी डाॅक्टर से इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया. वहीं आरोपित को ग्रामीणो ने पकड़कर घोसी थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version