छापेमारी में सात वारंटी गिरफ्तार
छापेमारी में सात वारंटी गिरफ्तार रतनी. परसबिगहा व शकुराबाद थाने की पुलिस ने अलग -अलग जगहों पर छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें परसबिगहा थाने की पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया. जिसे रिकॉल दिखाने के बाद उन्हें थाने से ही छोड़ दिया गया है. जबकि शकुराबाद थाने के थानाध्यक्ष सुमेश्वर […]
छापेमारी में सात वारंटी गिरफ्तार रतनी. परसबिगहा व शकुराबाद थाने की पुलिस ने अलग -अलग जगहों पर छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें परसबिगहा थाने की पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया. जिसे रिकॉल दिखाने के बाद उन्हें थाने से ही छोड़ दिया गया है. जबकि शकुराबाद थाने के थानाध्यक्ष सुमेश्वर लकड़ा ने बताया कि सलारपुर गांव में छापेमारी कर सरुपन मांझी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोग न्यायालय के वारंटी बताये जाते हैं.