गंणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा हुई

गंणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा हुई मद्य निषेध विषय पर झांकी निकालने का दिया निर्देशजहानाबाद नगर. जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी का समीक्षा की गयी. समाहरणालय में तैयारी की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 8:24 PM

गंणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा हुई मद्य निषेध विषय पर झांकी निकालने का दिया निर्देशजहानाबाद नगर. जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी का समीक्षा की गयी. समाहरणालय में तैयारी की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मद्य निषेध विभाग द्वारा मद्य निषेध विषय पर झांकी निकाली जाये. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी इस विषय पर प्रस्तुती दी जाये. बैठक में यह निर्णय लिया गया की गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान मे लगी गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया जाये. डीएम ने निर्देश दिया कि झंडोतोलन के अवसर पर सभी महादलित टोलों में जिलास्तर से पदाधिकारी निश्चित रूप से शरीक हों. बैठक में समारोह की तैयारियों को लेकर अ्रन्य आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में अपरसमाहर्ता, सभी वरीय उपसमाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक के अलावा सभी विभागों के प्रधान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version