प्राथमिक शक्षिक संघ की बैठक

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जहानाबाद सदर. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की बैठक आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुई. बैठक में नियोजित शिक्षकों का लंबित वेतन, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति ,दक्षता एवं संवर्द्धन का एरियर सेवा संपुष्टि वरीय एवं प्रवर वेतनमान, स्नातक वेतनमान के नियमित शिक्षकों की प्रोन्नति समेत अन्य विंदुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:31 PM

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जहानाबाद सदर. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की बैठक आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुई. बैठक में नियोजित शिक्षकों का लंबित वेतन, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति ,दक्षता एवं संवर्द्धन का एरियर सेवा संपुष्टि वरीय एवं प्रवर वेतनमान, स्नातक वेतनमान के नियमित शिक्षकों की प्रोन्नति समेत अन्य विंदुओं पर चर्चा की गयी . बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामउदय कुमार ने कहा कि 18 नवंबर 2015 को जिला शिक्षा पदाधिकारी जहानाबाद के साथ संघ के शिखर मंडल वार्ता में 19सूत्री मांगों पर वार्ता हुई थी. वार्ता में डीइओ जहानाबाद द्वारा संघ के प्रतिनिधिमंडल को एक सप्ताह में शिक्षकों की समस्याओं को डीपीओ (स्थापना) जहानाबाद से स्वयं जाकर सामाधान करने का आश्वासन दिया था. परन्तु उन्होंने यह समस्या तो लंबित है ही नियोजित शिक्षकाें का तीन माह का वेतन भी लंबित है . बैठक में समस्याओं को लेकर एक शिष्टमंडल डीइओ से मिलेगा. अगर इन समस्याओं का हल शीघ्र नहीं हुआ तो फरवरी से धारावाहिक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सचिव सत्येंद्र कुमार, महासंघ के जिला सचिव वासुदेव सिंह , उपाध्यक्ष संजय कुमार, मीना कुमारी, मरारी प्रसाद, अरविंद कुमार, निर्भय कुमार , पिंटु कुमार अकेला, सुभाष पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version